उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप अरिहंत मुस्कान का पारिवारिक मिलन समारोह हुआ। संस्थापक संरक्षक अध्यक्ष मनोज सुराणा के मार्गदर्शन में नई थीम तंबोला डायलॉग हाउजी अल्फाबेट टीम गेम में पुरुष टीम विजेता रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाओं ने प्रस्तुतियां दी। परिवारों को नए साल में डायरी और कैलेंडर दिए गए। इस अवसर पर मनोज अंजु सुराणा, धर्मेंद्र साधना जैन, अध्यक्ष प्रमोद चंचल पटवा, राजेश अनीता सोनी आदि मौजूद थे। जानकारी ग्रुप संयोजक अंजु मनोज सुराणा ने दी।