उज्जैन। वरिष्ठ व्यंग्यकार मुकेश जोशी को मध्यप्रदेश लेखक संघ ने सरदार दिलजीत सिंह ’रील’ सम्मान दिया। जोशी को यह सम्मान पूर्व सांसद पं. रघुनंदन शर्मा, संतोष चौबे, डॉ. उमाकांत पचौरी, राजेंद्र गट्टानी, डॉ. रामवल्लभ आचार्य, ऋषि शृंगारी, मनीष बादल, डॉ हरिमोहन बुधोलिया आदि ने दिया। डॉ. प्रार्थना पंडित ने मुकेश जोशी का परिचय दिया।