उज्जैन। त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ ने विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा का बहुमान किया। राजेंद्र सूरी जैन ज्ञानमंदिर नमकमंडी में विशेष सभा में माणकलाल गिरिया, शांतिलाल रुनवाल, राजबहादुर मेहता, रजत मेहता, विजय कोठारी, नरेश बाफना, मदनलाल रूनवाल, मनीष कोठारी आदि ने अभिनंदन एवं बहुमान किया। सचिव संजय कोठारी ने संचालन किया। मीडिया प्रभारी नितेश नाहटा एवं वीरेंद्र गोलेचा ने बताया कि बाफना परिवार का श्रीसंघ के सभी ट्रस्टीगण ने बहुमान किया।