उज्जैन। लायंस क्लब डायमंड, शिवाय तथा श्रेयांश की संयुक्त रीजन आधिकारिक यात्रा हुई l शिवाय के उपाध्यक्ष विशाल नीमा एवं नूपुर नीमा ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ राममोहन शुक्ला एवं विशेष अतिथि डॉ अर्पण भारद्वाज थे। ज़ोन चेयर पर्सन डॉ सत्येंद्र श्रीवास्तव, रीजन सेक्रेटरी जेपी पंचारिया, सीईओ राकेश शर्मा की उपस्थिति रहीl शैलेंद्र रावल ने सभा प्रारंभ की।तीनों क्लब अध्यक्ष एवं सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत कियाl रीजन चेयर पर्सन डॉ. शुक्ला का जीवन परिचय डायमंड के अध्यक्ष प्रदीप निगम ने दियाl अतिथियों ने हाल ही में में हुई रैली में उल्लेखनीय सहयोग के लिए सदस्यों को पिन लगाकर भी सम्मानित किया। संचालन अमित शुक्ला ने किया व मनोहर गर्ग ने आभार मानाl