उज्जैन। अखंड शिरोमणी रविदास गुजराती सूर्यवंशी समाज उत्थान सेवा समिति भैरवगढ़ धर्मशाला के अध्यक्ष नंदराम बगानिया लाइनमैन के पद से विद्युत मंडल से सेवा निवृत हुए। नगरनिगम सभापति कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य अजाक्स के प्रदेश सचिव डा रमेशचंद्र चांगेसिया प्रभात की अध्यक्षता में उनका अभिनंदन किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन संयुक्त सचिव नारायण गुजराती ने किया। नंदराम लाइनमैन ने समाज की भैरवगढ़ धर्मशाला विकास के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए राशि देने की घोषणा की। विशेष अतिथि गोरधन गुवाटिया, राधेश्याम राठौर, बाबूलाल वाघेला, सीताराम राठौर आदि थे। संचालन जगदीश बेगाना ने किया। आभार भगवान परमार ने माना।। इस अवसर पर पीरूलाल परिहार, तेजूलाल कलथिया, श्याम वाघेला आदि उपस्थित थे। जानकारी भगवान परमार व नारायण गुजराती ने दी।