उज्जैन। नगर निगम ने चौड़ीकरण में मार्किंग शुरु की। चौड़ीकरण में खजूरवाली मस्जिद से अब्दालपुरा, जीवाजीगंज से गणेश चौक तक एवं गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी क्लाथ मार्केट, केडीगेट मार्ग, जुना सोमवारियो होते हुए बड़ी पुलिया तक शामिल है। चेनेज मार्किंग आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश पर जोनल अधिकारी राजकुमार राठौर, भवन निरीक्षक आनंद परमार एवं जोन के कर्मचारियों ने की। चेनेज मार्किंग के बाद सेंट्रल लाइनिंग के लिए मार्ग पर निशान लगाने का काम होगा।