उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने ग्राम उज्जैनिया का भ्रमण किया। यहां छात्र-छात्राओं, किसानों को कृषि और एग्रीकल्चर में आगे रोजगार और कृषि विज्ञान जागरूकता पर सचेत कराया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, ग्राम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में किसानों को बताया। इस मौक़े पर छात्राएं भूमिका थापा, कनक बैरागी व छात्र चेतन सिंह राजपुत, आलोक सिंह राजपुत, ज्ञान सिंह राजपुत, ओम पाटीदार, विशाल भाटी, लक्की राज, अमन पटेल, अंकित भगेल, नमन भाटी, आयुष चौहान, सुनील जाट, अथर्व सिकरवार, रेहमत पाल उपस्थित थे।