उज्जैन। प्रदेश नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति ने राज्य स्तरीय सम्मान समारोह किया। इस दौरान स्व. शंकर गुरु नागर स्मृति सामाजिक पत्रकारिता सम्मान, मधुसूदन नागर एवं दामोदर नागर ने पत्रकार निलेश नागर को दिया। सम्मान समारोह में विजय कुमार, परसराम मिश्रा, केदार रावल, मोहन प्रकाश व्यास, धर्मेंश भाई त्रिवेदी, विनोद नागर, भूपेंद्र त्रिवेदी, डॉ गोविन्द गंधे, अशोक व्यास, किरणकांत मेहता, लव मेहता, संतोष जोशी, महिला परिषद की अध्यक्ष प्रीति शर्मा, डॉ अरूणा व्यास, पल्लवी व्यास, प्रेरणा मेहता आदि उपस्थित थे।