उज्जैन। शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान संस्थान अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु, आयुर्वेद महासम्मेलन करेगा। 4 एवं 5 जनवरी को होने वाले महासम्मेलन में देश के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी, वास्तुविद् एवं समाज सेवकों का सम्मान होगा। आयोजक पं. दिनेश गुरूजी के अनुसार पं. योगेंद्र महंत की अध्यक्षता में महासम्मेलन में पंचाङ्ग की आने वाली तिथियों का निर्धारण कैसे करें? रोग उत्पन्न होने के ज्योतिषिय एवं वास्तु कारण एवं उपाय, फिल्म सिरियल इंस्टा/सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव का कारण एवं परिणाम, सामाजिक व्यवस्था, वैवाहिक, विवाहोत्तर संबंध, तलाक का बढ़ता प्रभाव, ज्योतिष, वास्तु, अंकशास्त्र, हस्त रेखा, टैरोट, अंक ज्योतिष, तंत्र-मंत्र-यंत्र, कलर थैरेपी, रैकी का उपयोग एवं लाभ, जैसे विषयों पर चर्चा होगी। महासम्मेलन में अति विशिष्ट विश्व गौरव सम्मान विशेष ज्योर्तिविद्, वास्तुविद् व सामाजिक चिंतको को दिया जाएगा। अध्यक्ष योगेंद्र, महिला अध्यक्ष डिंपल दीपक शर्मा, संगीता शर्मा, संरक्षक प्रदीप पंड्या, महासचिव पं. गौरव तिवारी राजपुरोहित, पं. शैलेंद्र व्यास, अर्चना भारद्वाज, डॉ. प्रियंका चौबे, अर्चना सरमंडल, भारती वर्मा, ब्रजमोहन जोशी, प्रदीप भावसार ने इसे सफल बनाने का अनुरोध किया है।