उज्जैन। नया वर्ष 2025 में विश्व शांति, रोजी रोजगार, सबके स्वास्थ्य कामना से मां शिप्रा से प्रार्थना करेंगे। महाकाल युवा तीर्थ पुरोहित समिति रामघाट अध्यक्ष अजय जोशी कुंड वाला और सदस्य शिप्रा की महा आरती करेंगे। दिल्ली के लड्डू बांटे जाएंगे। अध्यक्ष अजय जोशी ने बताया कि शिप्रा का विशेष महत्व है। वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित जगदीश उपाध्याय, संजय जोशी कुंडवाला गुरु, राजेश गुरु मोरवानी, जगदीश गुरु बाल्टी वाले, रितेश त्रिवेदी, अमृत त्रिवेदी, राकेश जोशी कुंडवाला गुरु आदि तीर्थ पुरोहित और पुजारी परिवार की ओर से आरती की जाएगी।