उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन चलाया। सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद आबिद अली मीर ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं शिक्षाविद परवीन की स्मृति मे नेकी का वाहन चलाया गया। वाहन को समाजसेवी आजम खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाबर खान, अबू बकर मंसूरी, अनुदीप गंगवार, मोहसिन खान, मंसूर खान, डॉ. शकील अंसारी ने कंबल ओढ़ाए। जानकारी चेतन ठक्कर एवं आमिर खान ने दी।