उज्जैन। भगवान झूलेलाल मंदिर डग्गर वाड़ी में पूज्य सिंधी भाईबंध पंचायत की वार्षिक सभा में 3 साल का आय व्यय का लेखा-जोखा दिया। त्रैवार्षिक निर्वाचन में अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष चुने गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुरलीधर कोटवानी, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज आसवानी एवं अमित सचदेवने चुनाव कराए, जिसमें अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, सचिव वीर कुमार मामनानी एवं कोषाध्यक्ष भगवान शेवानी निर्वाचित हुए। पंचायत में 8वीं बार दौलत खेमचंदानी को अध्यक्ष एवं वीर कुमार मामनानी को सचिव तथा भगवान शेवाणी को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी ने कहा मैं सदैव समाज के उत्थान व विकास हेतु प्रयासरत रहूंगा।