उज्जैन। शासकीय महाविद्यालय, महिदपुर ने राट्रीय शिक्षा नीति : शोध कौशल एवं नवाचार विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी की। मुख्य अतिथि आचार्य शैलेन्द्र पाराशर का शाल-श्रीफल, स्मृति चिह्न एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर प्राचार्य डॉ. आशा सक्सेना, संगोष्ठी संयोजक डॉ. प्रभाकर मिश्र, सह-संयोजक, डॉ. सुनील कुमार चौधरी, प्राध्यापकों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने सारस्वत सम्मान किया। अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. नैना तिवारी ने किया। संचालन डॉ. प्रज्ञा शर्मा ने किया एवं आभार डॉ. प्रभाकर मिश्र ने माना।