उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक हटाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की गई है। आरोप लगाया जा रहा है कि दूसरी बार प्रशासक के रूप में पदस्थ हुए गणेश धाकड़ ने दूसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अनियमितता के नये कीर्तिमान बनाकर सनातनियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है। भ्रष्टाचार के चलते बहुसंख्यकों में धाकड़ के प्रति आक्रोश है। भाजयुमो नगर जिला उज्जैन पूर्व अध्यक्ष पं.अमेय शर्मा के अनुसार दर्शन, भस्मारती आदि के नाम पर उजागर हो रहे मामलों से निश्चित ही धाकड़ के प्रति रोष है। धाकड़ पर अनियमितता के आरोपों पर कलेक्टर ने सूचना पत्र तक जारी कर दिया है। पं.अमेय शर्मा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को ई मेल भेजकर मांग की है कि भ्रष्टाचार करने वाले गणेश धाकड़ को तत्काल प्रशासक पद से हटाकर इनके खिलाफ जांच की जाए।