उज्जैन। संत शिरोमणि अहीरवाल रविदास समाज संघ के संभाग अध्यक्ष, महासचिव, पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्य गण को विधि सलाहकार पुरुषोत्तम चंद्रवंशी के हाथों से शपथ दिलाई गई। पवन बाड़ोलिया संभाग सदस्य बने। वृंदावन पुरा गुरु गादी में शपथ दिलाई गई। संभाग अध्यक्ष सुरेश कसुमरीया की अनुशंसा पर यह कार्यक्रम हुआ। विक्रम चंद्रवंशी, सजन बाई सिसोदिया, विनोद चौहान, गोकुल चंद्रवंशी, अशोक सोलंकी, सोनू चंद्रवंशी आदि ने बधाई दी।