उज्जैन। आवास फाइनेन्सियर्स लिमिटेड, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, आरटीओ, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस ने आवास यूथ सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान में चयनित विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं का सड़क सुरक्षा अग्रदूत का प्रशिक्षण दिया एवं हेलमेट बांटे। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले 4 सौ प्रशिक्षणार्थियों को आरटीओ संतोष मालवीय ने युवा अग्रदूतों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। ज़िले को लाइसेंस युक्त एवं दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए आदर्श वाहन चालक बनकर सड़क हादसों रको रोकने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। यातायात उप अधीक्षक दिलीप सिंह परिहार ने राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी टीम की सराहना की। यातायात पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह ने सभी सड़क सुरक्षा अग्रदूतों से स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित सडक संस्कृति विकसित करने में सहयोग की अपील की।थियों का स्वागत किया तथा मैनेजमेंट की आशी गुप्ता और कॉलेज रजिस्ट्रार राहुल सिंह ने कॉलेज प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर जिले में सड़क दुर्घटनाओं और हो रही मौतो में कमी लाने के लिए सभी से सड़क सुरक्षा पर कार्य करने की अपील की।