उज्जैन। दानी गेट स्थित भूतेश्वर महादेव हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी मनाई गई। पहले दिन सुंदरकांड, महाआरती एवं शिप्रा को चूनरी अर्पित की गई। रोहित राव अवार्ड ने बताया कि अष्टमी पर चल समारोह निकाला गया। हनुमान प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गई। मुख्य अतिथि अवधुत मौनी बाबा, पुजारी प्रदीप गुरु एवं रवि सोलंकी थे। 44 वर्षों से समिति द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है।