उज्जैन। अवंतिका महाकाल युवा तीर्थ पुरोहित समिति रामघाट अध्यक्ष अजय जोशी कुंड वाला और समाज सदस्यो द्वारा अटल बिहारी वाजपेई और पं. मदन मोहन मालवीय के जन्मोत्सव पर शिप्रा का दूध से अभिषेक पूजन और महा आरती की जाएगी। तीर्थ पुरोहित व पुजारी द्वारा महा आरती की जाएगी। तीर्थ पुरोहित सोनू त्रिवेदी, जगदीश शर्मा, राकेश जोशी, अमृतेश त्रिवेदी आदि द्वारा शाम को 6 बजे महाआरती की जाएगी।