उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल ने नगर निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में एमआईसी सदस्यों से चर्चा की। एमआईसी सदस्यों के साथ उनके विभागों को लेकर चर्चा की गई। आगामी मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह को लेकर अभी से प्रचार प्रसार किया जाए। शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। नगर निवेश शाखा, कॉलोनी सेल की समीक्षा के साथ ही महाशिवरात्रि पर इवेंट कंपनी के माध्यम से मेला लगाए जाने की चर्चा की। पूर्व महापौर, निगम अध्यक्ष एवं पार्षदों, नप्रतिनिधियों के साथ सम्मेलन किए जाने पर चर्चा की। बैठक में एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, रजत मेहता, कैलाश प्रजापत, जितेंद्र कुवाल, डॉ योगेश्वरी राठौर, दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी उपस्थित थे।