उज्जैन। हनुमान अष्टमी पर कार्तिकचौक स्थितवीर हनुमान ने सालंगपुर गुजरात के कष्टभंजन हनुमान के स्वरूप में सजकर दर्शन देंगे। वीर हनुमान मंदिर के पुजारी पं. जस्सू गुरु, नीलेश गुरु, कृष्णा गुरु ने बताया वीर हनुमान को 11 प्रकार के फलों का महाभोग अर्पण किया गया। महाआरती राज्यसभा सांसद उमेश नाथ, महामंडलेश्वर ज्ञानदास, अभा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु आदि ने की। पूजन पं. मदन गुरु के आचार्यत्व में 11 पंडितों ने कराया।