उज्जैन। विश्व ध्यान दिवस पर उज्जैन में प्रदेश का सबसे बड़ा ध्यान शिविर कालिदास अकादमी के मुक्ताकाशी मंच पर हुआ। हजारों ध्यान साधकों और नागरिकों ने भाग लिया। हार्ट फुलनेस ने हजारों पंचायतों को ऑनलाइन जोड़ा गया।मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रतिनिधि प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल उपस्थित थे। महापौर मुकेश टटवाल, नगर भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, धनंजय शर्मा, एचआर लता, संजय खंडेलवाल और अविनाश मूंदड़ा आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई।