उज्जैन। दो दिनों से अग्रवाल बायोडाटा बैंक ने अभा अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन किया। अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल के मार्गदर्शन में सम्मेलन हुआ। रविवार को परिवारों के मेल मिलाप एवं संबंधों के साथ इसका समापन हो गया। अग्रवाल बायोडाटा बैंक के अजीत मंगलम ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, राजेंद्र अग्रवाल, संतोष गोयल, विजय अग्रवाल एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। परिचय सम्मेलन में देश भर से 7 सौ से भी अधिक प्रविष्टियां आईं। सभी प्रतिभागियों का बायोडाटा बैंक अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल ने सम्मान किया। इस परिचय सम्मेलन में अग्रवाल समाज के कई परिवारों में विवाह संबंध तय हुए। विगत 6 वर्षों से अग्रवाल बायोडाटा बैंक परिचय सम्मेलन कर रहा है। संचालन दीपक मित्तल ने किया एवं आभार रवि प्रकाश बंसल ने माना।