उज्जैन। कामरेड रामसिंह स्मृति मजदूर न्यास ने कामरेड रामसिंह की 24वीं पुण्यतिथि मनाई।कामरेड यूए छाबड़ा नेअध्यक्षता की। सभा में राजेंद्र भारती, राम त्यागी, रमेशचंद्र शर्मा, श्याम माहेश्वरी आदि ने रामसिंह के साथ बिताए समय के संस्मरण सुनाए। न्यास को समर्पित का. कमल किशोर राय का शॉल श्रीफल से अभिनंदन किया गया। आभार उषा श्रीवास्तव ने माना। जानकारी संयोजक जयशंकर पुरोहित ने दी।