उज्जैन। भारतीय दलित साहित्य अकादमी के साहित्यकार एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसीपी सिसोदिया को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एम्सीलेंस सर्विस नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। राज्य कर्मचारी संघ के जिला सहसचिव एमआर मंसूरी ने बताया कि डॉ. सिसोदिया आरडी गार्डी चिकित्सालय में सीएमएचओ एवं भाटपचलाना में बीएमओ के पद पर रहे हैं। इन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद भी 15 साल तक आरडी गारडी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दी।