उज्जैन। सद्गुरुदेव रणछोड़ दास की प्रेरणा से उजड़खेड़ा हनुमानजी मंदिर पर हनुमान अष्टमी मनाई जाएगी। इस मौके पर भंडारा होगा। श्री रामनाम जप (लेखन) एवं पंचकुंडीय श्री राम-मारुति मानस महायज्ञ शुरू हो गया है। रविवार यज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारा होगा। हनुमान अष्टमी 23दिसंबर सोमवार को होगी। जानकारी आशीष पुजारा ने दी।