उज्जैन । हनुमान अष्टमी पर हनुमान भक्त मंडल द्वारा 23 दिसंबर को भंडारा रखा है। मंडल के प्रमुख लखन परमार ने बताया कि केंद्रीय जेल भैरव गढ़ पुल के पास राम के दास हनुमान मंदिर पर साज सज्जा की गई है। 23 दिसंबर की सुबह 11 बजे महा आरती होगी। इसके बाद 11:30 बजे से भंडारा शुरू होगा। आलोट के विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय उपस्थित रहेंगे।