उज्जैन। सुप्रसिद्ध चित्रकार सचिदा नागदेव के भारतीय कला में योगदान को दर्शाने के लिए 25अक्टूबर को कला पर्व हुआ। सचिदा नागदेव रंग-स्मृति- 8 राष्ट्रीय कला पर्व 21-22 दिसंबर को कालिदास अकादमी और वाकणकर शोध संस्थान में होगा।
नागदेवजी का जन्मस्थान उज्जैन है और वह पुरातत्ववेत्ता पद्मश्री डॉ. विश्री वाकणकर के शिष्य थे। अतः इस वर्ष यह कार्यक्रम गुरु-शिष्य परंपरा थीम पर उज्जैन में होगा। 21 दिसंबर को फिल्म निर्देशक अमित राय का वक्तव्य होगा। 22 दिसंबर को राजशेखर व्यास एवं नारायण व्यास का वक्तव्य होगा।