उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ के सदस्य वीरेंद्न शर्मा का संघ के अध्यक्ष अशोक यादव, हरदयालसिंह, मिश्रीलाल चौधरी, पं.सुरेंद्र चतुर्वेदी, मस्तानसिंह छाबड़ा, योगेश व्यास एवं किशोर भट्ट, जुबेर क़ुरैशी, कर्णसिंह, राधे राजपूत, दीपकसिह चूण्डावत, अविनाश मीणा, विवेकसिंह परिहार आदि ने शर्मा तथा उनके पिता जियालाल शर्मा का साफ़ा बांधकर तथा माला, पुष्पमाला, सरोपा एवं शाल, श्रीफल से अभिनंदन किया।