पार्श्वनाथ जन्म व दीक्षा कल्याणक 25 दिसंबर को
उज्जैन। पार्श्वनाथ जन्म व दीक्षा कल्याणक 25 दिसंबर को होगा। अवंती पार्श्वनाथ में पोषदशमी की आराधना होगी। अवंती पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक मारवाड़ी समाज के पार्श्व परिवारद्वारा अट्ठम तप आराधना 25 दिसंबर को पार्श्वनाथ की यात्रा होगी। नगर में विराजित सभी साधु साध्वी मौजूद रहेंगे। ट्रस्ट व समाजजनों ने अनुरोध किया है कि सपरिवार आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।