उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर विशिष्ट व्याख्यान में मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने कहा हर प्रवासी अपनी मातृभूमि का कर्ज चुकाने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए जितना बन पड़ेगा, विश्वविद्यालय इस दिशा में सहयोग करेगा। इस अवसर पर डॉ. संध्या सक्सेना, अनुभूति दीवा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. सक्सेना ने अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर महिला, युवा और वृद्धजनों के प्रवासियों की स्थितियों पर अपने विशिष्ट चिंतन को उदाहरणों के माध्यम से प्रस्तुत किया। एफसीए प्रो. डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. कामरान सुल्तान ने हर्ष व्यक्त किया। डॉ. सचिन राय ने प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन किया। प्रो. डॉ. डीडी बेदिया ने विद्यार्थियों और समुदाय को जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. धर्मेंद्र मेहता को बधाई दी।