उज्जैन। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने अनुविभागीय दंडाधिकारी से मसीही चर्च, देवास रोड के पंजियन से मंदिर शब्द हटाने की मांग की है। विहिप जिलाध्यक्ष महेश तिवारी एवं बजरंग दल जिला संयोजक रिषभ कुशवाह ने बताया कि मसीही चर्च द्वारा मंदिर शब्द का उपयोग किया जा रहा हैं। जिस पर विश्व हिन्दू परिषद् को आपत्ति है। मंदिरों में बहुत सी सनातनी परंपराओं का निवर्हन करना होता जो अंयंत्र कहीं भी संभव नही हैं। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने मांग की कि 2 दिनों में उक्त चर्च से मंदिर शब्द को हटाने की कार्रवाई की जाए। जानकारी चर्च के पदाधिकारियों को भी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने दे दी है ।