उज्जैन। औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर अवंतिका उद्योग कल्याण संघ देवास रोड के पदाधिकारियों ने उद्योग आयुक्त दिलीप कुमार एवं ज्वाइंट डायरेक्टर अंबरिष अधिकारी से भोपाल में भेंट की। संघ के सचिव ओमप्रकाश मोहने ने बताया कि अधिकारियों को प्रमुख समस्या औद्योगीक क्षेत्र मे पानी की पाईप लाइन व टंकी निर्माण, स्ट्रीट लाईट, अतिक्रमण, के साथ हस्तांतरण मे हो रही देरी एवं मुख्यमंत्री द्वारा प्रापर्टी टेक्स को खत्म करने की घोषणा के संबंध में चर्चा की। जिस पर उद्योग आयुक्त ने सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।