उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऑटो चालकों, ई-रिक्शा चालकों व मुस्लिम समाज के होटल संचालकों, पार्किंग संचालकों द्वारा की जा रही लूट को लेकर व मंदिर के पुजारी, सुरक्षा गार्ड, भस्म आरती में भ्रष्टाचार, ऑनलाइन ठगी, यात्रियों, के साथ मारपीट, अधिक किराया वसूली, यातायात वसूलीव समस्याओं को लेकर मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास, हिंदू टाइगर फोर्स, राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत, संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था।संस्थापक व अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने बताया कि पत्र में महाकाल मंदिर के लिए अलग से मंत्रालय व महाकाल मंदिर व महाकाल लोक के लिए आयोग बनाने की मांग की गई थी। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री कार्यालय से व्यवस्था संभालने हेतु प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन, कलेक्टर व महाकाल प्रबंध समिति के अध्यक्ष को व्यवस्था सुधारने हेतु लिखा है।