उज्जैन। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने द्वारा लोकसभा में संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के प्रति अपमानजनक शब्द कहे। गुरूवार को सुबह 11.30 बजे से बाबा साहेब की टावर चौक स्थित प्रतिमा के सामने मौन प्रदर्शन किया जाएगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब का नाम लेना तुम्हारे लिए फैशन बन गया है, इसके साथ ही बाबा साहेब के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर टावर चौक स्थिति बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष आज प्रातः सभी कांग्रेसजन मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन विरोध दर्ज कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *