उज्जैन। नगर की साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था निर्झर व रोटेक्ट क्लब ऑफ मनोविकास ने गीता महोत्सव एवं दिव्यांगजन के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण विषय पर संगोष्ठी की। अध्यक्षता डॉ. राजेश ठाकुर ने की। कहा कि गीता में विश्व के संपूर्ण साहित्य का सार है। सचिव ज्योति पटेल ने भागवत गीता के श्लोकों का वाचन किया। इस अवसर पर शिवानी तिवारी, रेखा पंथी, फादर राम, जूही चौहान, गोविंद छापरवाल उपस्थित थे। जानकारी राजेंद्र श्रीवास्तव ने दी।