उज्जैन। आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं समाजसेवी अजीज भाई दरगाह वाला की स्मृति में जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन चलाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी चंद्रेश मंडलोई एवं सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष पंकज जयसवाल ने बताया विजय दिवस पर आजाद हिंद फौज के संस्थापक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं समाजसेवी अ. अजीज भाई दरगाह वाला की स्मृति मे जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन चलाया गया। इस अवसर पर डॉ एपीजे कलाम मंच के अध्यक्ष समीर खान, पार्षद अनवर नागोरी, इरफान अंसारी आदि ने जरूरतमंदों को कंबल दिए। डॉ .शरीक ने कहा यह कार्य प्रेरणादायक है।