उज्जैन। आगर रोड राजीव गांधी नगर के बड़े मैदान पर भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ हो रहा है। कथा का श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा वाचक प्रशांत महाराज ने भागवत गीता के कुछ प्रसंग पर प्रकाश डाला। आरती में पार्षद पंकज चौधरी, दिलीप सिंह परमार, गजेंद्र हिरवे, बबीता घनश्याम गौड़, राखी कड़ेल, पूर्व पार्षद मांगीलाल कड़ेल अतिथि थे।भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री तेजिंदर सिंह बग्गा, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, मोहन जायसवाल, ऋषि वर्मा, दिनेश जाटवा आदि उपस्थित थे।