उज्जैन। अभा मेवाड़ा गायरी महासभा की साधारण सभा एवं निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण बैंठक में अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णुप्रसाद चौधरी ने की। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णुप्रसाद चौधरी, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रमसिंह चौधरी देवास आदि ने भगवान देवनारायण एवं महासभा के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष कालूराम चौधरी के चित्र पर पूजन व माल्यार्पण किया। महासभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में विक्रमसिंह चौधरी को चुना। चौधरी के निर्वाचन की घोषणा होने पर सभी सामाजिक बंधुओं ने स्वागत किया। चौधरी ने सभी का आभार माना। कहा कि आपने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी हैं उसका मैं निष्ठा एवं ईमानदारी से वहन करूंगा।