उज्जैन। भारतीय बॉस्केटबॉल संघ ने राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की सब जूनियर बालिका वर्ग टीम की कप्तान उज्जैन की रोली पण्ड्या को बनाया है। एसोसिएशन की सचिव ऋतु शर्मा ने बताया प्री नेशनल कैंप में रोली पंड्या का चयन हुआ। रोली हैदराबाद में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। उक्त चयन पर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल, उज्जैन कार्पोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योति शर्मा, कोच मनीषा पंवार, प्रगति जैन, प्रियंका संत ने शुभकामनाएं दी है।