उज्जैन। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में वार्ड 4 एवं 11 में शिविर लगाए गए। जिला प्रशासन एवं नगर निगम वार्डवार 11 दिसंबर से शिविर लगा रहा है। इसमें शासन के समस्त विभागों के अधिकारी एक ही स्थान में नागरिकों की समस्याओं का समाधान करते हैं। सोमवार को हेला जमात खाना एवं वार्ड 4 स्थित सामुदायिक भवन में शिविर लगाए गए। शिविर में वार्ड के नागरिकों ने योजनाओं की जानकारी लेकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविरों में नामांतरण पत्र दिए। इस दौरान जोन अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाह, पार्षद बबीता घनश्याम गोड, राखी कड़ेल, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल, मनोज मौर्य, जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, राजकुमार राठौर उपस्थित थे।