उज्जैन। मंडल अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अभिभाषकों ने रितेश जटिया का अभिनंदन किया। सर्विस बिल्डिंग में भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर रितेश जटिया अभिभाषक के चुने जाने पर हर्ष जताते हुए अभिनंदन किया। अभिभाषक संघ अध्यक्ष अशोक यादव, हरदयालसिंह, पूर्व अध्यक्ष-दिनेश पंड्या, द्वारकाधीश चौधरी, मस्तानसिंह छाबड़ा एवं किशोरकुमार शर्मा तथा विवेकसिंह परिहार, दीपकसिंह चुंडावत ,राजेंंद्रसिंह असावत, अविनाश मीणा आदि ने जटिया का अभिनंदन किया।