उज्जैन। माधव कॉलेज व दसवीं बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल ज्ञानप्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में अंडर ऑफिसर निकिता पिता कमल राजोरिया ने सिक्किम नामची ऑल इंडिया ट्रैकिंग शिविर में भाग लिया। प्राचार्य प्रो. कल्पना विरेंद्र सिंह ने कैडेट्स को इस साहसिक शिविर के माध्यम से सिक्किम के प्रसिद्ध स्थलों के साथ चारधाम मंदिर का भ्रमण करने को कहा। मेजर डॉ. मोहन निमोले ने बताया कि निकिता ग्राम मल्लूपुर तहसील तराना की रहने वाली है। कैडेट को रिंग्स नदी का उद्गम कैसे और कहां से हुआ, रॉक गार्डन, संदर्पतसे मंदिर, चारधाम मंदिर, भगवान शिव की बड़ी प्रतिमा के दर्शन व रीति रिवाज व संस्कृति को जानने का मौका मिला। प्राचार्य, एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. मोहन निमोले एवं डॉ. जफ़र महमूद ने निकिता का पुष्पमाला से सम्मान किया।