उज्जैन। वल्लभ-वैष्णव, महिला एवं युवा मंडल की गिरिराजजी यात्रा में गिरिराजजी पूजन, अभिषेक सुरभि कुंड पर किया गया। अभिषेक के बाद गिरिराज परिक्रमा की गई। शाम को कुंडवारा मनोरथ सुरभि कुंड पर 56 भोग लगाया गया। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि विठ्ठल नागर के नेतृत्व में गिरिराज की तीन दिवसीय यात्रा पर उज्जैन से 335 भक्त गए है। मनोरथ आरती के बाद महाप्रसादी के बाद रात 9 बजे रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान कर रात 11.30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से उज्जैन के लिए प्रस्थान किया।