उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति , लायंस क्लब महाकाल ने निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर लगाया। समाजसेवी अजीत मंगलम के अनुसार शिविर में 113 लोग की आंखों की जांच की गई। 14 मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों का 16 दिसंबर को ऑपरेशन होगा। शिविर स्थल से आज सुबह 9 बजे अस्पताल की गाड़ी से उन्हे ले जाया जाएगा। शिविर में मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, उमेश शर्मा, सचिव विजय तिवारी, सहसचिव पारस कुमार जैन, अशोक कपूर आदि लायंस क्लब महाकाल के अध्यक्ष विजय तिवारी, राजेंद्र सिंह गिल, संजू गाडगिल आदि पदाधिकारियों ने सेवाएं दी।