उज्जैन। नगर में समाज सेविका सारिका गुरु और पति जयराज चौबे गुमराह कर रहे है। यह आरोप पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने लगाया है। उन्होने बताया कि सारिका गुरु और इसके पति जयराज चौबे ने कई मंदिरों जैसे अंगारेश्वर, मंगलनाथ, कामेश्वर महादेव, चंद्रादीत्येश्वर, त्रिविष्टपेश्वर, पिशाचमुक्तेश्वर, स्वप्नेश्वर में अवैध पुजारी बनने के लिए आवेदन किए हैं। सारिका गुरु और इसके पुत्र आंचल ने पिशाचमुक्तेश्वर महादेव पर फर्जी तरीके से शासकीय पुजारी बनने का आवेदन किया है। महाकाल मंदिर में प्रतिष्ठित पुजारियों और पुरोहितों के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है। महेश पुजारी ने कहा कि अभा पुजारी महासंघ मांग करता हैं कि जयराज चौबे और सारिका गुरु के विरुद्ध जांच हो।