उज्जैन। महाकालेश्वर प्रांगण स्थित बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी पर्व मनाया जाएगा।हनुमान अष्टमी महोत्सव वआज से शुरु होगा। नौ दिनों तक चलने वाले पर्व में 23 दिसंबर हनुमान अष्टमी तक कार्यक्रम होंगे। सुलभ महाराज ने बताया की आज सुबह 11 बजे बाल हनुमान का श्रृंगार होगा। शाम 4 बजे राम चरित मानस पौथी का पूजन होगा।पूजन होगा। प्रतिदिन संध्या आरती के बाद बाल हनुमान की स्तुति भजनों से होगी। 22 दिसंबर को संध्या के समय से मुख्य श्रृंगार दर्शन होंगे।23 दिसंबर को सुबह 9 बजे मंगला आरती होगी जिसमें 11 हज़ार बेसन से बने लड्डुओं का महाभोग कर भक्तों को वितरित किया जाएगा।दोपहर 2 बजे नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति, शाम 7 बजे मुख्य आरती होगी। आरती के बाद महाप्रसादी होगी।