उज्जैन। श्रम न्यायालय में 9 प्रकरणों में 38.19 लाख रु. के अवार्ड हुए। काम के दौरान दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके वारिसों ने श्रम न्यायालय में याचिका दी थी। पीठासीन अधिकारी गिरिजेश कुमार सनोदिया तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता, विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार भदौरिया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कपिल भारद्वाज एवं प्रशिक्षित मध्यस्थ-र हरदयालसिंह, बार के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पंड्या सहित पक्षकारगण उपस्थित थे। मृतक महेश वारीया गिट्टी मशीन पर ग्राम बोलखेड़ा, महिदपुर में कार्यरत था। इसी प्रकार मृतक गिरधारी लाल निवासी उन्हेल की नागदा मैं मशीन पर काम करने के दौरान दुर्घटना से मृत्यु हो गई। मेसर्स चार भुजा इंटर प्राईज़ेस प्रोप्राइटर जगदीशचन्द्र माहेश्वरी ने मृतक के वारिसों को प्रतिकर की राशि पाँच लाख रुपया का चेक लोक अदालत में भेंटकर समझौता किया। बच्चों ने मिलवाया माता पिता को प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय उज्जैन श्रीमती किरनसिंह की अदालत में पैतीस वर्षीय निवासी उज्जैन ने 32 वर्षीय पत्नी निवासी उज्जैन के विरुद्ध विवाह की पुनर्स्थापना का केस लगाया ,जिसमें दोनों के अवयस्क दो बच्चों के कारण पति पत्नी ने लोक अदालत में समझौता कर साथ में रहना स्वीकार किया। इसी प्रकार उज्जैन निवासी आवेदिका ने देवास निवासी पति के विरुद्ध भरण पोषण का केस लगाया था। दोनों का विवाह 13 मई 2003 को हुआ था। घरेलू कलह के कारण दोनों विगत लगभग सवा साल से पृथक निवासरत थे। दोनों की 13 साल की पुत्री के कारण माता पिता ने लोक अदालत में समझौता कर साथ में रहना स्वीकार किया। नेशनल लोकअदालत मे प्रशिक्षित मध्यस्थ हरदयालसिंह के 31 प्रकरणो में समझौता हुआ है।