उज्जैन। नागरिकों को समस्याओं को जानने एवं उनका निराकरण करने के उद्देश्य से महापौर मुकेश टटवाल ने प्रत्येक शुक्रवार को जोन कार्याेलयों में महापौर चौपाल रखी है। शुक्रवार को जोन 3 में महापौर चौपाल महापौर मुकेश टटवाल की उपस्थिति में हुई। नागरिक अपनी समस्याओं के साथ उपस्थित थे। महापौर ने एक-एक कर नागरिकों से चर्चा की। नागरिकों ने पेयजल सप्लाय, पेंशन, साफ सफाई, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य समस्याएं सुनाई।महापौर ने अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया। महापौर चौपाल में एमआईसी सदस्य रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, कैलाश प्रजापत आदि व जोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास, उपायुक्त संजेश गुप्ता, योगेंद्र पटेल ने भी नागरिकों से समस्याएं सुनी।