उज्जैन। मार्गशीर्ष पूर्णिमा 14 दिसंबर शनिवार को दत्तात्रेय जयंती महाकाल मंदिर के समीप स्थित अतिप्राचीन दत्त मंदिर में मनेगी। शाम 6.30 बजे महाआरती होगी। अध्यक्ष पं. संजय दिवटे, सचिव पं. सुशील मुले ने बताया कि 14 दिसंबर को दत्तात्रेय जयंती पर दत्तात्रय का पंचामृत अभिषेक पूजन, इसके बाद भगवान का विशेष श्रृंगार व छप्पन भोग, शाम को महाआरती होगी। वीर हनुमान भक्त मंडल का सुंदरकांड व भजन होंगे। संयोजक पं. विश्वास कराड़कर, अनंत टिकेकर, राजू निंबालकर, समीर दाते, संतोष तेलंग, कौस्तुभ मुले हैं। पुजारी संजय दिवटे ने बताया वासुदेव सरस्वती टेमरे दत्तात्रेय के अवतार माने जाते हैं। अवंतिका प्रवास के दौरान वें इस दत्तात्रेय मंदिर में ठहरे थे। प्रतिदिन दत्तात्रेय की पूजा अर्चना के साथ टेमरे स्वामी की पादुका व प्रतिमा की पूजा अर्चना की जाती है।