उज्जैन। मालव मार्तंड डॉ. मुक्ति सागर सूरीश्वर, अचल मुक्ति सागर सूरि आदि की निश्रा में विकसित हो रही श्वेतांबर जैनों की कॉलोनी अभ्युदयनगर में वासुपुज्य जिनालय का भूमि पूजन और खाद मुहूर्त हुआ। उग्र तपस्वी रूबी पोरवाल ने एवं खाद मुहूर्त व वासुपुज्य जिनालय का भूमि पूजन किया। अभ्युदयपूरम में 15 दिसंबर को देवसूर तपागच्छ का महाधिवेशन होगा।